स्पोर्ट्स डेस्क
राजस्थान रॉयल्स ने क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. अब 29 मई को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खिताब के लिए जंग होगी. क्वालिफायर-2 गंवाने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर यहां खत्म हुआ और टीम का सपना फिर से टूट गया है. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से मात दी है.

जोस बटलर एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच विनर साबित हुए. पूरे टूर्नामेंट में रनों की बरसात करने वाले जोस बटलर एक बार फिर बड़े मौके पर अपनी टीम के लिए सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे. जोस बटलर ने क्वालिफायर-2 में शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

जोस बटलर ने अपनी इस पारी में 60 बॉल खेलीं, जिसमें 106 रन बनाए. बटलर ने ही छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दर्ज कराई. अपनी इस पारी में जोस बटलर 10 चौके और 6 छक्के जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है और उसे फिर से इंतज़ार करना होगा. लगातार 15 साल से आरसीबी के फैन्स का सपना टूट रहा है, इस बार नया कप्तान और नई टीम थी लेकिन फिर भी टीम खिताब से दूर ही रही.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दिग्गज एक बार फिर फेल हुए. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. टीम के लिए रजत पाटीदार संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने 58 रनों की पारी खेली. इस पारी में रजत ने 4 चौके और 3 छक्के जमाए. रजत के अलावा फाफ (25) और मैक्सवेल (24) ही टीम के हाई-स्कोरर रहे, बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फेल साबित हुए. रजत पाटीदार ने ही एलिमिनेटर में शतक जड़कर टीम की लाज बचाई थी.