लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड मे की गई बेइमानियों, अवैध कार्यां और प्रयागराज में इमाम बाडा गुलाम हैदर की ज़मीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही ना किये जाने पर आज इमामबाडा गुफरॉनमाब में मौलाना कलबे जवाद नकवी ने प्रेस वार्ता की। मौलाना ने प्रेस को संबोधित करते हुए अबतक वसीम रिज़वी की गिरफतारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की और उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयाग राज प्रशासन से उसकी गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि जब अलग अलग जॉचों में वसीम रिजवी को दोषी ठहराया गया है, तो आखिर उसकी गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है?

एसर फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इमामबाड़ा गुलाम हैदर प्रयाग राज पर बने अवैध निर्माण को हटा कर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही न करने पर अल्पसंख्यक आयोग ने डीएम एवं एसएसपी प्रयाग राज को 29 सितम्बर को तलब किया था । पिटिशनर शौकत भारती ने आयोग के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आप के निर्देश पर की गई जांच में प्रयागराज प्रशासन ने ये मान लिया कि वसीम रिज़वी ने ही इमामबाड़ा ग़ुलाम हैदर गिराकर उस पर चार माला कामर्शियल मार्केट बनाने की अनुमति दी थी| इस संबंध में प्रयाग राज प्रशासन को मुख्यमंत्री और गवर्नर ने भी कार्यवाही करने की इजाज़त दे दी मगर महीनो बीत जाने के बाद भी वसीम रिज़वी और वकार रिज़वी को प्लेस आफ़ वरशिप गिराने के जुर्म में गिरफ्तार नहीं किया गया, आयोग ने प्रयाग राज प्रशासन की ओर से आये हुए डिप्टी एसपी और विधि अधिकारी पर नाराज़गी जताते हुए शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी और इमामबाड़े के मोतवल्ली को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। ज्ञात रहे कि स्पेशियल प्रोविजन प्लेस आफ़ वर्शीप एक्ट 1991 मे यह स्पष्ट है कि वह सभी मस्जिद,मंदिर, गुरद्वारे ,चर्च,इमामबाड़े,कर्बला,दरगाह या कब्रस्तान जो 15 अगस्त 1947 में मौजूद थे उसके स्वरूप को किसी भी हाल में परिवर्तित नहीं किया जा सकता।

मौलाना कलबे जवाद नकवी ने प्रेस को बताया कि पूर्व वक्फ मंत्री आज़म ख़ान के समय वक्फ़ एक्ट का उलंघन करते हुए कोतवाली प्रयागराज से मात्र 200 वर्ग मीटर की दूरी पर बने 200 वर्ष पुराने इमामबाड़े,इमामबाड़ा गुलाम हैदर को ध्वस्त करवा के उस पार अवैध मार्केट बनाने कि इजाज़त शिया वक्फ बोर्ड ने दे दी थी और फिर 200 वर्ष पुराने इमामबाड़े को गिरा कर उस पर वसीम रिज़वी के पास किए नक्शे के अनुसार 4 माला कामर्शियल मार्केट बना दी गई थी, जिसके विरुद्ध असर फाउंडेशन के सदर शौकत भारती ने डीएम से लेकर पीएम तक और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार से शिकायत कि थी।
शौकत भारती ने बताया कि इससे पूर्व में आयोग के सामने जिलाधिकारी एवम एसएसपी की ओर से जो अधिकारी पेश हुए थे उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे पहले तो वो यह बहाने बनाते रहे कि शासन जब तक 153 ए की अनुमति नहीं देता तब तक वो कोई कार्यवाही नहीं कर सकते मगर शासन से भी महीनों पहले अनुमति मिल चुकी है मगर फिर भी जब कार्यवाही नही की गई और न ही अवैध निर्माण ही हटाया गया। यह बात समझ के बाहर है कि खुद इलाहाबाद प्रशासन 6 सदस्यीय कमेटी बना कर जांच कर चुकी, प्रधानमंत्री सेंट्रल वक्फ कौंसिल से जांच करवा चुके और सारे आरोप सही पाए गए राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के सदर ग्य्यूरूल हसन रिज़वी साहब जांच करवा चुके उसमे भी आरोप सही पाए गए, मंत्री और गवर्नर साहब वसीम रिज़वी के खिलाफ कार्यवाही करने की अनुमति दे लेकिन अभी तक न ही गिरफ्तारी हुई और न ही अवैध निर्माण हटाया गया जबकि शहर इलाहाबाद में रोज़ाना अवैध निर्माण ढाए जा रहे हैं और लगातार इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया रोज़ाना उस दिखा और छाप रहा है| न जाने क्यों प्रयाग राज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर इमामबाड़े पर बने अवैध निर्माण को क्यों नहीं हटा रहा जबकि इमाबाडे का मुतवल्ली उसी माफिया का करीबी है जिसकी प्राप्रटी ढूंढ़ ढूंढ़ कर गिराई जा रही है और इस मार्केट के निर्माण में भी माफिया का हाथ है।

वसीम रिज़वी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में भी अपने चेयरमैन शिप को जो बढ़ाने कि जो अनुमति मांगी है उसके खिलाफ शौकत भारती और अज़ादारी बोर्ड के महासचिव मीसम रिज़वी ने इंटर वीन एप्लिकेशन डाली है और कोर्ट से अपील की है कि जब खुद गवर्नर और मुख्य मंत्री वसीम रिज़वी के खिलाफ153 ए की कार्यवाही करने का आदेश पारित कर चुके हैं और मुख्यमंत्री सीबीआई कि इंक्वायरी के लिए भी भारत सरकार को लिख चुके हैं तो ऐसे में गवर्नर या मुख्यमंत्री का वसीम रिज़वी को एक्सटेंशन देना बिल्कुल उचित नहीं है ऐसा करने के मतलब समाज वादी पार्टी की ही तरह वक़्फ़ की प्रापर्टी को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं है।

प्रेस वार्ता में कहा गया कि हम मांग करते हैं कि वसीम रिज़वी को किसी तरह का एक्सटेंशन ना दिया जाए, उसे इमामबाड़ा गिरवाने के जुर्म में फौरन गिरफ्तार किया जाए और प्रयाग राज में इमामबाड़े पर बनाई हुई अवैध मार्केट को गिरवा कर इमामबाड़ा की ज़मीन फौरन खाली कारवाई जाए।
प्रेस वार्ता में मौलाना कलबे जवाद नकवी के साथ शौकत भारती,ज़मीर नकवी,शमील शमसी, मौलाना कलबे अहमद और अन्य लोग मौजूद रहे।