लखनऊ
मजलिसे उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के ट्रेलर में इस्लामिक क्रांति के संस्थापक सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह सैय्यद रूहुल्लाह खुमैनी तांबा सराह की तस्वीर को आतंकवाद से जोड़ने के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर ट्रेलर और फिल्म से विवादित सामग्री को हटाने की मांग की।

मौलाना ने पत्र में लिखा है कि फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के ट्रेलर में आतंकी गतिविधियों के दौरान अयातुल्लाह खुमैनी की तस्वीर दिखाई गई है इससे पूरी दुनिया में मौजूद उनके अक़ीदतमंदों, विशेष रूप से भारत में उनके चाहने वालों को बहुत दुःख हुआ है। ट्रेलर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि अयातुल्लाह खुमैनी के अनुयायी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार में शामिल थे,जो झूठ और ऐतिहासिक तथ्यों के खिलाफ है। इस ट्रेलर के द्वारा शिया उलेमाओ को बदनाम करने का काम किया गया हैं, जिसे ट्रेलर या रिलीज़ से पहले फिल्म से हटाया जाना ज़रूरी हैं।

यह ट्रेलर ईरान और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे सौहार्दपूर्ण संबंधों को प्रभावित करने की कोशिश के लिए एक संगठित वैश्विक साज़िश का हिस्सा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री और विदेश मंत्री इस पर तत्काल संज्ञान लें और आपत्तिजनक सामग्री को फिल्म से हटाने के लिए उचित कार्रवाई करें। मालूम होना चाहिए कि कुछ औपनिवेशिक शक्तियां नहीं चाहतीं कि ईरान और भारत के बीच अच्छे संबंध बहाल हों। इसलिए भारत सरकार को इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेकर फिल्म से आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए।