टीम इंस्टेंटखबर
चार चरणों के चुनाव के बाद सभी पार्टियों की अब सारी ज़ोर आज़माइश पांचवें चरण के लिए चल रही है. इस चरण में 12 ज़िलों की 61 सीटों के लिए जंग छिड़ी हुई है. इन 12 ज़िलों में लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले की 6 विधानसभा सीटों के लिए ज़ोरदार मुकाबला जारी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सभी असेंबली सीटों पर धुंआधार प्रचार देखने को मिला। कुर्सी विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से उतरे बाराबंकी ज़िले के बेनी बाबू के बेटे राकेश वर्मा ने आज अपनी जीत की संभावनाओं को और मज़बूत करने के लिए क़स्बा फतेहपुर में रोड शो कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

रोड शो में भारी भीड़ देखी गयी, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ आम जनों की भागीदारी भी नज़र आयी. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता और सभासद ख़लीक़ अहमद उर्फ़ पप्पू ने इंस्टेंटखबर को बताया कि यहाँ साइकिल सरपट दौड़ रही है, मुकाबला सिर्फ इस बात का है कि राकेश वर्मा जी की जीत का मार्जिन कितना होगा। ख़लीक़ ने बताया कि ज़िले में जिस तरह माहौल है उससे यह साफ़ नज़र आ रहा है कि यहाँ से भाजपा का सफाया होने जा रहा है और ज़िले की सभी सीटें जीतकर हम सब अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं.

बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्ज़ा है और साकेन्द्र प्रताप वर्मा विधायक हैं, वहीँ बसपा से पूर्व विधायक मीता गौतम मैदान में हैं जबकि कांग्रेस पार्टी का हाथ उर्मिला ने उठा रखा है.