उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज सिंह ने त्रिवेंद्रम में 16 से 18 जनवरी को आयोजित प्रथम कलारीपयट्टू राष्ट्रीय लीग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू खिलाड़ियों को किट वितरित की और प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।

प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित प्रदेश टीम के दिव्यांशी चौरसिया, शिवानी रावत, निखिल रावत, लकी सिंह गौतम, मोहम्मद हनान (सभी लखनऊ), खुशबू और उन्मादी ( सहारनपुर) टीम के लिए 2 से 8 जनवरी तक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आईबीएसए स्पोर्ट्स एकेडमी बुद्धेश्वर में किया मे गया। समापन पर नीरज सिंह ने खिलाड़ियों को किट वितरित की।

प्रदेश एसोसिएशन महासचिव प्रवीण गर्ग ने आईबीएसए स्पोर्ट्स एकेडमी का औपचारिक उद्घाटन किया। एसोसिएशन संयुक्त सचिव वैभब कुमार, विमर्श रस्तोगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भारत के पारंपरिक व स्वदेशी खेल कलारीपयटटू को बढ़ावा देने के लिए भारतीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में लीग प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट के साथ ही साईं द्वारा नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

भारतीय कलारीपयट्टू महासंघ के महासचिव डॉ. अंबु आर. नायर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार साई सेंटर एलएनसीपीई, तिरुवनंतपुरम में आयोजित लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन 17 जनवरी 2026 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे द्वारा किया जाएगा।