नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। जेपी नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा डोनेट किया गया।

शेयर किये दस्तावेज़
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ‘संकट में लोगों की मदद करने के लिए बना पीएम रिलीफ फंड यूपीए के कार्यकाल में राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसे दान कर रहा था। बोर्ड में कौन बैठा? सोनिया गांधी। राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्षता कौन करता है? सोनिया गांधी। यह पूरी तरह से निंदनीय है और नैतिकता की अवहेलना।’ अपने ट्वीट के साथ जेपी नड्डा ने कुछ दस्तावेज भी शेयर किए हैं।

बताया धोखाधड़ी
जेपी नड्डा ने कहा, ‘भारत के लोगों ने जरूरतमंदों की सेवा भाव से मदद के लिए अपनी मेहनत की कमाई को पीएम रिलीफ फंड को दान कर दिया। इस सार्वजनिक धन को परिवार चलाने की बुनियाद में इस्तेमाल करना न केवल एक संगीन धोखाधड़ी है, बल्कि भारत के लोगों के लिए एक बड़ा धोखा भी है।’

कहा-माफ़ी मांगे परिवार
एक अन्य ट्वीट में जेपी नड्डा ने लिखा, ‘पैसे के लिए एक परिवार की भूख ने देश को बर्बाद किया है। उन्होंने केवल अपनी ऊर्जा को अधिक रचनात्मक एजेंडे के लिए समर्पित किया है। कांग्रेस के शाही राजवंश ने आत्म-लाभ के लिए अनियंत्रित देश को लूटा है। जिसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।