उत्तर प्रदेश

संयत भाषा में खबरें लिखकर पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को स्थापित करें पत्रकार:सुरेश खन्ना

  • पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ सख्त क़दम उठाये सरकार: हसीब सिद्दीकी
  • उ०प्र० श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की शाहजहाँपुर यूनिट का शपथ ग्रहण समारोह

शाहजहांपुर : देश सरकार के वित्त संसदीय कार्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पत्रकार संयत भाषा में खबरें लिखकर पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को स्थापित करें। समाज निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। वह यहां एक होटल में उ०प्र० श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की शाहजहाँपुर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने पत्रकारिता के विविध आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकार ऐसा कुछ न लिखें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने के अलग अलग तरीके है अगर आप सरल शब्दों और छोटे छोटे वाक्यों में खबर लिखते है तो वह आसानी से पाठकों के समझ में आती है साथ ही उन्होंने कहा कि खबर लिखते समय तथ्यों पर विशेष ध्यान देना चाहिए यह कोशिश होनी चाहिए कि खबर में दूसरें पक्षों की बात भी प्रमुखता से रखी जायें, ऐसे में पाठक को खबर का मूल्यांकन करने में आसानी होती है।

उन्होंने सत्य और तथ्य परक खबरों की उपयोगिता पर बल दिया और कहा कि खबरें समाज का आईना बनें यही पत्रकारिता के लिए उचित है। पत्रकार उत्पीडन की घटनाओं के सबाल पर उन्होंने कहा कि यदि आप तथ्यात्मक खबरें लिखते है तो उसमें किसी को आपत्ति नही होती है विरोध तब होता है जब खबर तथ्यों से परे लिखी जाती है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उन पर लिखी गई एक खबर का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीडऩ हरगिज नही होने दिया जायेगा और जो 11 पत्रकारों पर मुकदमें दर्ज है उनके संबंध में प्रशासन और शासन स्तर पर बात करेंगे।

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि यूनियन लम्बे समय से पत्रकारों के लिए निजी आवास और उनका बीमा किये जाने की मांग कर रही है, लेकिन निजी आवासों पर स्थिति साफ नही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार उत्पीडऩ रोके जाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए, बोले शाहजहाँपुर में पत्रकारों पर जो मुकदमें दर्ज हुए है इसके संबंध में लखनऊ जाकर वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर हल निकालेगें पत्रकार भयभीत न हो यूनियन उनके साथ है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, यूनियन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिवचरण सिंह, महामंत्री के. विश्वदेव राव, डा0 आफताब अख्तर, सुनील अग्रिहोत्री, इम्तियाज अली, राष्ट्रीय पार्षद अशोक कुमार गुप्ता, जरीफ मलिक आनन्द, रजत मिश्रा सहित तमाम पत्रकारगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मध्य में प्रदेश अध्यक्ष ने यूनियन जिला इकाई के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई जिसमें जिलाध्यक्ष आशीष शुक्ला, जिला महामंत्री कमल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष अनुज सिंह, विशाल सिंह, अमित सक्सेना, पवन यादव, सचिव आसिफ अली, सह सचिव राजीव रंजन, संगठन मंत्री प्रमोद पाण्डेय, अमित कुमार, कोषध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुशील शुक्ला तथा विधिक सलाहकार आदर्श कुमार मिश्रा, संरक्षक सुनील अग्रिहोत्री, कुलदीप दीपक। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप दीपक ने किया। यूनियन के जिलाध्यक्ष और महामंत्री ने वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों को शाल औढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024