नई दिल्ली: जेईई मेन 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा की तारीखों का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेन परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 की परीक्षा साल में 4 सत्रों में आयोजित करेगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा फरवरी, मार्च , अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी.

अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा. पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी.

इससे पहले आज सुबह शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी थी कि वे आज जेईई मेन 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे. उन्होंने वीडियो मैसेज ट्वीट कर लिखा था, “जेईई (मुख्य) परीक्षा 2021 के संबंध में अपने रचनात्मक सुझाव साझा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमने आपके सुझावों पर चर्चा की. मैं आज शाम 6 बजे परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा करूंगा और यह भी कि परीक्षा कितनी बार आयोजित की जाएगी.”