नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को आईपीएल 2021 में मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि फरवरी में हुई आईपीएल की मिनी नीलामी के दौरान इस खिलाड़ी को खरीदने में किसी फ्रैंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जेसन रॉय को उनके बेस प्राइस में अपनी टीम के साथ जोड़ने का काम किया। जेसन रॉय ने आईपीएल 2021 में नीलामी के दौरान अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई सीमित ओवर्स की सीरीज में जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिये अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।

जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिये ओपनिंग करते हुए वनडे सीरीज के 3 मैचों में 39 की औसत से 115 रन बनाये थे तो वहीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 29 की औसत से 144 रन बनाने का काम किया था। ऐसे में प्लेइंग 11 में उनके खेलने के स्थान को लेकर भी कई सवाल हैं कि क्या वो जॉनी बेयरस्टो के साथ हैदराबाद के लिये भी ओपनिंग करेंगे और अगर वो ऐसा करते हैं तो डेविड वॉर्नर किस नंबर पर खेलेंगे।