तेल अवीव: इसरायली शासन के एक नेता ने यह बात खुलकर स्वीकार की है कि इस समय हमास बहुत मज़बूत हो चुका है. इसरायली शासन की लेबर पार्टी के नेता मोराफ़ मीकाईल ने रविवार को ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में इस्राईल की लेबर पार्टी के नेता ने लिखा है कि इस समय हमास जितना मज़बूत है उतना विगत में पहले कभी नहीं था।

उन्होंने लिखा कि हमास मज़बूत होने के साथ ही ख़तरनाक भी हो चुका है। मारफ़ मीकाईल के अनुसार हमास हमारे लिए अब मुसीबत बनता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि ग़ज़्ज़ा की कार्यवाही में इस्राईल इस तरह से फंस गया है कि वहां से निकलने का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है।

इसी बीच इस्राईली समाचारपत्र हआरेत्स ने इस ओर संकेत किया है कि वर्तमान परिस्थितियां, हमास के पक्ष में जा रही हैं। उधर इस्राईल की गुप्तचर सेवा मोसाद के पूर्व प्रमुख ने कहा है कि इस समय हम विस्फोटक स्थिति का सामना कर रहे हैं।

नेतन्याहू शासन के एक राजनैतिक टीकाकार ने लिखा है कि मुझको अब इस बात का भरोसा नहीं है कि हमारी नई नस्ल के लिए इस्राईल में कोई भविष्य है या नहीं। वे लिखते हैं कि मुझको नहीं लगता कि हमारे युवा अब यहां पर रुकना पसंद करेंगे।

याद रहे कि हमास की ओर से एलान किया गया है कि उन्होंने इसरायली शासन के साथ युद्ध में इस बार बहुत ही आधुनिक मिसाइलों का प्रयोग किया है जिनमें से एक क़ासिम है जो अधिक विकसित है।