दिल्ली:
आईपीएल 2023 यानि क्रिकेट का सबसे बड़ा तमाशा आज से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट का ये मनोरंजन अगले दो महीने तक क्रिकेट फैंस को पागल बनाये रखेगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत से होगी। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें, अब तक आईपीएल में गुजरात और चेन्नई के बीच कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों मैच गुजरात ने जीते हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 19 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 11 बार चेज करने वाली टीम। पहली पारी में टॉप स्कोर 203 रन और दूसरी पारी में हाईएस्ट स्कोर 191 रन। पहली पारी में औसत स्कोर 159.9 और दूसरी पारी में औसत स्कोर 149.8 रन है।

बता दें, गुजरात की टीम ने मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन, ओडेन स्मिथ, जोशुआ लिटिल और केएस भरत को खरीदा था. टीम में पहले से ही शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। हालांकि डेविड मिलर नेशनल ड्यूटी के कारण पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

गेंदबाजी में पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में जयंत यादव और साई किशोर का विकल्प है. अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं।

वहीं, चेन्नई की टीम की बात करें तो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फोकस में रहेंगे, जिन्हें चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स के अलावा टीम में रवींद्र जडेजा और मोइन अली जैसे दमदार ऑलराउंडर हैं। हालांकि मुकेश चौधरी की चोट टीम के लिए चिंता का विषय है. पिछले साल डेब्यू करने वाले मुकेश ने बेहतरीन काम किया है। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे इस सीजन में भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर प्रभावी साबित होने लगते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन का रहा है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतने में ज्यादा सफल रही है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी।