स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग में आजके मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के दरवाजे पूरी तरह से बंद करते हुए उसे 5 विकट से हरा दिया.

इस मैच का परिणाम तो पहली पारी में तभी तय हो गया था, जब चेन्नई की पारी सिर्फ 97 रन पर ढेर हो गयी थी, लेकिन जब पावर प्ले में मुंबई ने भी तीन विकेट गंवा दिए, तो लगा कि मैच में कुछ ड्रॉमेटिक हो सकता है. हालांकि बाद में तिलक वर्मा ने एक छोर पर नाबाद रहकर 34 रन बनाते हुए मुंबई को 14.5 ओवरों में जीत दिला दी.

इससे पहले पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 97 रन पर सिमट गयी. उसकी शुरुआत इतनी खराब रही कि 4.1 ओवरों में ही उसके चार विकेट गिर गए. बाद में एक छोर धोनी ने संभालने की कोशिश की. उन्होंने नाबाद रहते हुए 36 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने जारी रहा. और चेन्नई की टीम 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी. डैनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.