स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज पुणे में पैट कमिंस नाम का तूफ़ान आया जिसने मुंबई इंडियंस की टीम को उड़ाकर फेंक दिया। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भले गेंदबाज़ी में मंहगे रहे लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई अपनी बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी से कर दी और अपनी टीम KKR को चार ओवर पहले ही शानदार जीत दिला दी. कमिंस ने 15 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. वहीँ वेंकटेश अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 50 रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने जहाँ हार की हैटट्रिक लगाई वहीँ KKR की चार मैचों में यह तीसरी जीत रही. 6 अंकों के साथ KKR इस समय अंक तालिका में पहले नंबर पर है.

कोलकाता एक वक्त इस मैच में पिछड़ती हुई दिख रही थी और टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद 5 विकेट पर 115 रन था. इस वक्त तक पैट कमिंस आकर एक चौका और एक छक्का जमा चुके थे. इसके बाद बुमराह का ओवर आया और पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने एक जुझारू अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर का अंत फिर से पैट कमिंस ने छक्के और चौके से किया. KKR को यहां से 5 ओवरों में 35 रनों की जरूरत थी, लेकिन कमिंस ने 16वें ओवर में डेनियल सैम्स पर अकेले 35 रन ठोककर सबको चौंका दिया और मैच 4 ओवर पहले ही खत्म कर दिया. इस ओवर में कमिंस ने 4 छक्के और 2 चौके जमाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन पिछले दो मैचों की तुलना में मुंबई के गेंदबाजों ने इस बार बेहतरीन शुरुआत की और पहले 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए. इसका दबाव दिखा और ओपनर अजिंक्य रहाणे शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने आते ही दो चौके जमाए, लेकिन रहाणे की तरह शॉर्ट गेंद पर विकेट दे बैठे. सैम बिलिंग्स और वेंकटेश अय्यर के बीच साझेदारी पनपती दिखी और कुछ बड़े शॉट भी लगे. तभी मुरुगन अश्विन ने बिलिंग्स को पवेलियन लौटा दिया.

10वें ओवर तक 3 विकेट गंवाने वाली KKR को सबसे बड़े झटके अगले 3 ओवरों के अंदर लगे. नीतीश राणा और आंद्रे रसेल सिर्फ 10 गेंदों के अंदर पवेलियन लौट गए, जिसने KKR के लिए लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल कर दिया.

इससे पहले कोलकाता के लिए एक बार फिर उमेश यादव की पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी सफलता लेकर आई. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा उमेश के खिलाफ बिल्कुल भी सहज नहीं लगे और तीसरे ओवर में सिर्फ 3 रन बनाकर उमेश का ही शिकार बने. मुंबई ने यहां पर डेब्यू कर रहे 18 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को भेजा. बेबी एबी के नाम से मशहूर इस युवा बल्लेबाज ने आते ही आक्रामक और बेहतरीन शॉट जमाने शुरू किए और मुंबई के स्कोर को रफ्तार दी. वह 29 रन (19) बनाकर पवेलियन लौटे.

मुंबई का स्कोर पहले 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 54 था. लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाने वाले इशान किशन (21 गेंदों पर 14) इस बार बेअसर रहे. चोट के बाद वापसी करने वाले सूर्यकुमार को सामंजस्य बिठाने में समय लगा. इस बीच अजिंक्य रहाणे ने उमेश यादव के आखिरी ओवर में तिलक वर्मा का आसान कैच टपका दिया. तिलक तब तीन रन पर थे. KKR को ये गलती भारी पड़ी और सूर्या-तिलक ने चौथे विकेट के लिए 83 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर डाली. सूर्या ने अपनी वापसी का जश्न 34 गेंदों में अर्धशतक ठोककर मनाया.

सूर्या आखिरी ओवर में पैट कमिंस का शिकार बने. उन्होंने 36 गेंदों में 52 रन (5 चौके, 2 छक्के) बनाए. आखिर में रही सही कसर सूर्यकुमार के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कायरन पोलार्ड ने पूरी कर दी. पोलार्ड ने पांच गेंदों पर नाबाद 22 रन ठोके, जिसमें कमिंस (2/49) के पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाये. वहीं 3 रन पर जीवनदान पाने वाले तिलक वर्मा ने उपयोगी पारी खेली और 38 रन (27 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) बनाकर नाबाद लौटे.