खेल

IPL: देर से हुआ हैदराबाद का sun rise, राजस्थान का बिगाड़ा खेल

अदनान
लगातार पांच मैचों में हार के बाद आईपीएल 2021 के अपने दसवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी कामयाबी मिली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही प्ले ऑफ दौर से बाहर हो चुकी हो मगर दूसरी टीमों को भी प्ले ऑफ से बाहर करने की अभी उसके पास पावर है और इस पावर की पहली शिकार राजस्थान रॉयल्स की टीम हुई. आज का मैच हारने के बाद उसके प्ले ऑफ का रास्ता और मुश्किल हो गया है.

सोमवारको खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर उसकी आगे की राह मुश्किल कर दी. जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के ओपनरों जेसन राय (60 रन, 42 गेंद, 8 चौकेस 1 छक्का) और ऋिद्धिमान साहा ने छह ओवरों से पहले ही 57 रन जोड़कर जरूरी अच्छी शुरुआत दी.

साहा के आउट होने के बाद जेसन राय पिच पर टिक गए, तो इसके बाद हैदराबाद को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 51 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने संभाल ली. और उन्होंने युवा अभिषेक शर्मा (नाबाद 21 रन, 16 गेंद, 1 छक्का, 1 चौका) के साथ मिलकर 18.3 ओवरों में नौ गेंद और सात विकेटों के बाकी रहते हुए हैदराबाद को जीत का दीदार करा दिया. इसी के साथ ही राजस्थान के हाथ से रविवार को केकेआर की तरह ही प्वाइंट्स टेबल पर चढ़ने का मौका हाथ से निकल गया. बाद में राजस्थान के कप्तान सैमसन ने कहा कि उनकी टीम कम से कम बीस रन पीछे रह गयी.

हैदराबाद ने लक्ष्य 165 का पीछा करते हुए शुरुआत तो एहतियात भरी की ही. और नए ओपनर जेसन रॉय और ऋिद्धिमान साहा ने शुरुआती दो ओवरों में 14 रन ही जोडे़ थे, लेकिन तीसरे ओवर में जब जयदेव उनाडकट आए, तो साहा ने पहली ही गेंद पर बेहतरीन छक्का और फिर चार गेंद बाद चौका जड़ते हुए गीयर बदलते हुए ओवर से 12 रन बटोर लिए.

वहीं, आईपीएल में अपना सीजन का पहला मैच खेल रहे इंग्लिश ओपनर जेस रॉय ने मुस्तिफजुर रहमान का स्वागत ओवर में तीन चौकों के साथ किया. राय यहीं ही नहीं रुके. जब पांचवां ओवर लेकर क्रिस मौरिस आए, तो उन्हें ही यही ट्रीटमेंट दिया रॉय ने. ओवर में 3 चौके. पावर-प्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर साहा स्टंप हो गए और लोमरोर के ओवर में सिर्फ छह ही रन आए, लेकिन रॉय की मार का असर यह रहा कि हैदराबाद ने छह ओवर बाद पावर-प्ले में राजस्थान को मात देते हुए 1 विकेट पर 63 रन बना लिए. राय का योगदान 22 गेंदों पर 31 रन का था.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (82 रन) की बेहतरीन पारी से सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य सामने रखा है. संजू के अलावा ओपनर यशस्वी जयसवाल (36) और बाद में निचले क्रम में महिपाल रोमरोर (29) रन बनाए. और इनकी कोशिश से राजस्थान की टीम कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024