टीम इंस्टेंटख़बर
कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद की कामयाबी पर भाजपा नेताओं के बौखलाहट भरे बयानों पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी और उसके नेताओं पर तंज सकते हुए कहा कि बीजेपी वाले बहुत ज्ञानी हैं, हमें उन्हीं से भारत बंद का आइडिया आया है. टिकैत ने कहा कि हमने कोई सीलबंद आंदोलन नहीं किया और लोगों को आने-जाने की छूट भी दी, ताकि वे आते-जाते रहें.

राकेश टिकैत ने भारत बंद के खत्म होने के बाद ‘आजतक’ से बात करते हुए कहा कि आंदोलन को बीजेपी वाले चुनाव तक क्यों लेकर जा रहे हैं. कृषि मंत्री कंडीशन पर बातचीत करना चाहते हैं कि कानून वापस नहीं होगा, भले कुछ संशोधन करवा लिए जाएं. अगर उन्होंने पहले ही फैसला कर लिया है, तो हम नहीं जाएंगे.”

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को रट्टू बताने वाले सवाल पर टिकैत ने कहा कि उन्हें जो बताया जाता है, वही रट कर आते हैं और उसी को बैठक में बताते हैं. उनसे आगे बोलने की उन्हें पावर नहीं है. अगर कृषि मंत्री को पूरी ताकत दे दी जाए तो आंदोलन पर फैसला हो जाएगा. लेकिन जितना सरकार बोलती है, उसी बात को वह दोहराते हैं. उसके आगे कभी नहीं बढ़े.