स्पोर्ट्स डेस्क
चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग आईपीएल के मौजूदा सीजन में आज पहली जीत नसीब हुई. डी वाई पाटिल स्टेडियम में आज खेले गए बड़े स्कोर वाले मैच में CSK ने RCB को 23 रनों से हराकर अंक तालिका में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

CSK द्वारा मिले 217 रनों के लक्ष्य को पार पाने में RCB नाकाम रही और 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी. इससे पहले CSK ने चार विकेट खोकर 216 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया। CSK के लिए रोबिन उथप्पा और शिवम् डूबे ने धुंआधार पारियां खेलीं, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने छक्कों की बौछार कर दी. उथप्पा ने जहाँ अपनी 88 रनों की पारी में 9 छक्के लगाए वहीँ शिवम् डूबे ने 95 रनों की आक्रामक पारी के दौरान 8 गगनचुम्बी छक्के लगाए।

RCB का टॉप आर्डर नाकाम रहा, फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत और विराट कोहली जल्द ही पवेलियन लौट गए. शाहबाज़ अहमद ने 41 रनों की पारी खेली, वहीँ सुयश और दिनेश कार्तिक ने तेज़ 34 रनों की पारियां खेलीं। RCB की कमर तोड़ने में महीश थिकशाना ने अहम् रोल निभाया और 4 विकेट हासिल कर CSK को पहली जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।