स्पोर्ट्स डेस्क
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. इस टीम ने तीन प्लेयर्स को रिटेन किया है. इनमें केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद शामिल हैं. उमरान और अब्दुल दोनों अनकैप्ड प्लेयर हैं और दोनों ही जम्मू कश्मीर से आते हैं. विलियमसन ही आगे सनराइजर्स के कप्तान होंगे. उमरान प्लेयर्स को रिटेन करना काफी चौंकाने वाला रहा है. वे आईपीएल 2021 के दौरान नेट बॉलर थे. फिर टी नटराजन को कोरोना हो गया. इसके चलते उमरान टीम का हिस्सा बने. जब वे खेले तो उनकी गेंदों ने धूम मचा दी थी. उन्होंने 150 से ऊपर की बॉलिंग की थी.

उमरान मलिक आईपीएल 2021 के दौरान रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में आए थे. लेकिन पेस से इन्होंने सबका ध्यान खींचा था. वे पहले नेट बॉलर के रूप में टीम के साथ थे. इन्हें चार करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीँ अब्दुल समद- जम्मू कश्मीर के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. इन्हें भी चार करोड़ रुपये मिलेंगे.

वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिदखान और डेविड वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, जगदीश सुचित, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, केदार जाधव, विजय शंकर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, शेरफान रदरफॉर्ड, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक शर्मा, बासिल थंपी, टी नटराजन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम,मनीष पांडे, जेसन रॉय को नीलामी के लिए आज़ाद कर दिया.