स्पोर्ट्स डेस्क
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले तीन प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसके तहत संजू सैमसन ,जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया गया है. सैमसन आईपीएल 2021 में ही टीम के कप्तान बने थे. टीम हालांकि प्लेऑफ नहीं खेल सकी थी. टीम ने रिटेंशन के दौरान बैटिंग पर ही ध्यान दिया है. रॉयल्स ने आईपीएल 2008 के पहले सीजन में खिताब जीता था.

राजस्थान रॉयल्स ने कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. इनमें बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस मौरिस के नाम शामिल हैं. स्टोक्स और आर्चर को रिलीज करने का फैसला कई लोगों को चौंका गया. आईपीएल 2020 के दौरान आर्चर मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर रहे थे. हालांकि आईपीएल 2021 में वे चोट की वजह से खेल नहीं पाए. इसी तरह स्टोक्स भी चोट की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हुए थे. दोनों इंग्लैंड टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से हैं. शायद इस वजह से भी दोनों को रिटेन नहीं किया गया क्योंकि दोनों को इंग्लैंड सीरीज के वक्त जाना पड़ जाता है. इससे राजस्थान के प्लान बिगड़ जाते हैं.

संजू सैमसनको 14, जोस बटलरको 10 करोड़ और यशस्वी जायसवालको चार करोड़ रुपये मिलेंगे.

राजस्थान रॉयल्स ने जिन खिलाड़ियों को नीलामी के लिए छोड़ दिया है उनके नाम इस तरह हैं:
एविन लुईस, डेविड मिलर, , लियम लिविंगस्टन, मनन वोहरा, अनुज रावत, क्रिस मौरिस, ग्लेन फिलिप्स, बेन स्टोक्स,राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोड़, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, जयदेव उनादकट, केसी करियप्पा, तबरेज शम्सी, ओशेन थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, एंड्रयू टाय, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया, कुलदीप यादव, मयंक मार्कंडे.