स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सोमवार को दो नई टीमों को मुकाबला होना है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में आमने-सामने होंगी. मैच से पहले ही गुजरात टाइटन्स ने अपने उप-कप्तान का ऐलान किया है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को टीम ने उप-कप्तान बनाया है.

टीम की कमान पहले ही हार्दिक पंड्या के हाथ में है और अब उप-कप्तान भी घोषित कर दिया गया है. यानी अगर ग्राउंड पर हार्दिक उपलब्ध नहीं होते हैं या किसी मैच में वह नहीं होते हैं, तो राशिद के हाथ में ही गुजरात टाइटन्स की कमान होगी.

बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था. राशिद खान को गुजरात टाइटन्स की ओर से 15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.

सोमवार को शाम 7.30 बजे मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों की कमान दो दोस्तों के हाथ में है, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल आमने-सामने होंगे. खास बात यह है कि दोनों मैच के बाद अपनी टी-शर्ट भी एक्सचेंज़ करेंगे.