शारजाह : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 23वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 46 रनों से जीत दर्ज की। ये इस सत्र दिल्ली कैपिटल्स की 5वीं जीत रही। इसी के साथ ये टीम अंकतालिका में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान 19.4 ओवरों में 121 रन पर सिमट गई।

दिल्ली की शुरुआत खराब रही
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5, जबकि पृथ्वी शॉ 19 रन बनाकर चलते बने। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान श्रेयस अय्यर (22) भी रन आउट हो गए। आलम ये रहा कि दिल्ली ने अपने 3 विकेट 50 रन पर गंवा दिए।

स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए
यहां से मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि शिमरॉन हेटमायर ने 24 बॉल में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 45 रन बनाए, जिसके दम पर दिल्ली ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर को 3, जबकि कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई और राहुल तेवतिया को 1-1 विकेट हाथ लगा।

बटलर नाकाम
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत शानदार खराब रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर महज 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (34) ने कप्तान स्टीव स्मिथ (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।

मध्यक्रम लड़खड़ाया
इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया। हालांकि राहुल तेवतिया ने दूसरे छोर पर टिककर बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन 29 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 38 रन से ज्यादा नहीं बना सके। दिल्ली की तरफ से रबाडा ने 3, जबकि अश्विन-स्टोइनिस को 2-2 विकेट हाथ लगे।