दिल्ली:
ढाई महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में एक शर्मसार करने देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। मणिपुर की बीजेपी सरकार और केंद्र की मौदी सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं।

देश को शर्मसार कर देने वाले वीडियो पर प्रतिक्रियाओं के बीच केंद्र सरकार ने इस पर एक निर्देश जारी किया है। मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी कर दो मणिपुरी महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर न करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है, क्योंकि मामले की अभी जांच चल रही है।

यह वीडियो 4 मई का है। इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले प्रसारित किया जा रहा था।