टीम इंस्टेंटखबर
सपा नेता आज़म खान ने आज एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़ने न छोड़ने का सवाल ही नहीं है, ऐसी कोई बात हुई तो वह राजनीती से संन्यास भी ले सकते हैं.

आज़म खान ने इस बात का भी इशारा दिया कि कपिल सिब्बल का राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने में उनकी कोई सिफारिश है, सपा नेता कहा कि वह इस तरह कि सियासत में यकीन नहीं रखते, अगर रखते होते तो उनपर इतने मुक़दमे न दर्ज हुए होते। हालाँकि उन्होंने कपिल सिब्बल को राज्यसभा के लिए समर्थन देने पार्टी का शुक्रिया भी अदा किया और ख़ुशी भी जताई। आज़म ने कहा कि वो बहुत अच्छे इंसान के साथ एक बड़ा नाम भी हैं.

जेल में नेता जी का उनसे मिलने न आना, इस सवाल पर आज़म ने कहा कि अच्छा हुआ वो नहीं आये वरना उन्हें मेरी तकलीफ देखकर बहुत तकलीफ होती, क्योंकि मुझे जिस हालत में जेल में रखा गया था वो उन्हें हरगिज़ पसंद न आता. अखिलेश से नाराज़गी की सवाल पर आज़म ने एकबार फिर कहा कि मेरी नाराज़ होने की कोई हैसियत ही नहीं है.