स्पोर्ट्स डेस्क
वनडे सीरीज में बांग्लादेश के हाथों मात खाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल को उनकी जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित को दूसरे वनडे मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी और इसी कारण वह तीसरे वनडे में नहीं खेले थे.वह इलाज कराने के लिए मुंबई रवाना हो गए थे. सीरीज का पहला मैच 14 से 18 दिसंबर और दूसरा मैच 22 से 26 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि एक्सपर्ट ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.वह इलाज कराने के लिए मुंबई रवाना हो गए थे. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि एक्सपर्ट ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

बीसीसीआई ने अपने बयान में लिखा है, “भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अपनी अंगूठे की चोट को लेकर स्पेशलिस्ट से मिले. उन्हें इस चोट को अच्छे से संभालने की सलाह दी गई है और इसी कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में उनके खेलने पर बाद में फैसला लेगा.सीनियर चयन समिति ने पहले टेस्ट में उनकी जगह अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में शामिल किया है.”

नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम में शमिल किया गया है. बीसीसीआई ने बताया, “चयनकर्ताओं ने नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को शमी और जडेजा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है. चयन समिति ने टेस्ट सीरीज के लिए जयदेव उनादकट को भी टीम में शामिल किया है.”