44 से वेस्टइंडीज को हराया, ख़राब बल्लेबाज़ी के बाद भी जीता मैच
टीम इंस्टेंटखबर
भारत ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. कप्तान निकोलस पूरन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. शे होप को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवाकर चले गए. शैमारह ब्रूक्स ने जरूर 44 रनों की पारी खेली लेकिन खराब शॉट ने उनकी पारी का भी अंत कर दिया.

भारत के गेंदबाजों ने कमाल गेंदबाजी की. खासतौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले पांच ओवरों में महज 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कृष्णा ने मैच में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. शार्दुल ठाकुर को 2 विकेट मिले. वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हासिल हुआ. दीपक हुड्डा और सिराज को भी 1-1 विकेट मिला.

भारतीय टीम ने टॉस गंवाया और विंडीज ने उसे पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोहली और पंत ने क्रीज पर जमने की कोशिश की लेकिन 12वें ओवर में दोनों को ओडीन स्मिथ ने पवेलियन की राह दिखा दी. पंत और कोहली दोनों 18-18 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया मुसीबत में थी तो ऐसे वक्त में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अच्छी साझेदारी की. खासतौर पर केएल राहुल तेजी से रन बटोरते नजर आए. दोनों के बीच 90 रनों की बेश्कीमती साझेदारी हुई. हालांकि 30वें ओवर में ये साझेदारी राहुल के आउट होने से टूट गई. राहुल 49 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

राहुल के जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ क्रीज पर समय बिताया. सूर्यकुमार ने 70 गेंदों में अपना दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया. हालांकि 13 गेंदों के बाद उनका विकेट खराब शॉट खेलकर गया. सूर्यकुमार ने 64 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर भी 24 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा ने लोअर ऑर्डर के साथ अहम योगदान दिया. हुड्डा ने 25 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 237 रन बनाए. हालांकि ये स्कोर भी वेस्टइंडीज के लिए भारी साबित हुआ. मेहमान टीम को खराब शॉट्स खेलने का नुकसान झेलना पड़ा. साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की जिसकी वजह से टीम इंडिया के नाम सीरीज भी हो गई.