हंबनटोटा:
श्रीलंका में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में हारिस रऊफ के नेतृत्व में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने घातक गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 142 रनों से हरा दिया. हंबनटोटा में खेले गए सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 रन पर आउट हो गई.

पहले शाहीन अफरीदी, फिर नसीम शाह ने पड़ोसियों को पटका और फिर हारिस रऊफ ने एक के बाद एक अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी ने इब्राहिम जादरान और रहमत शाह को कैच आउट किया और अगले ओवर में नसीम शाह ने अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को आउट कर पाकिस्तान की पेस बैटरी के लिए खतरे की घंटी बजा दी।

जैसे ही अफगानिस्तान की टीम मुश्किल में फंसी हारिस रऊफ ने गिरती दीवार को हिलाना शुरू कर दिया. हारिस रऊफ ने सबसे पहले इकराम अलीखेल को 18 के कुल स्कोर पर, रहमानुल्लाह गरबाज़ को 35 के स्कोर पर, मोहम्मद नबी को 48 के स्कोर पर और राशिद खान को इसी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमर ज़ई रिटायर हिट हो गए। आठवां विकेट शादाब खान ने हासिल किया जबकि नौवां और आखिरी विकेट हारिस रऊफ ने लिया जिन्होंने मुजीबुर रहमान को आउट किया। हारिस राउफ ने 18 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया. शाहीन अफरीदी ने दो जबकि नसीम शाह और शादाब खान ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.

बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान की जादुई और अनुभवी स्पिन गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशानी हुई।

तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने ओपनर फखर जमान को 2 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया, तो मुजीबुर रहमान ने बाबर आजम को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान टीम को मुश्किल में धकेल दिया.

पाकिस्तान का तीसरा विकेट 40 रन पर गिरा जब मोहम्मद रिज़वान 7.5 ओवर में 21 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

अगले बल्लेबाज आगा सलमान थे जिन्होंने केवल 7 रन बनाए। विकेट के दूसरी तरफ इमाम-उल-हक का साथ देने के लिए इफ्तिखार अहमद क्रीज़ पर आए, फिर दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। 112 के कुल स्कोर पर इफ्तिखार अहमद 30 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद इमाम-उल-हक और शादाब खान के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई और टीम ने 150 का आंकड़ा पूरा किया, जहां इमाम-उल-हक ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए. उन्होंने 21 रन की पारी खेली.

नए बल्लेबाज ओसामा मीर सिर्फ 2 रन बनाकर मेहमान बने, जबकि उनके बाद आए शाहीन अफरीदी ने भी इतने ही रन बनाए और राशिद खान को विकेट दे दिया.

9वें विकेट पर शादाब खान और नसीम शाह ने 35 रन जोड़कर टीम का कुल स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। शादाब खान 39 रन बनाकर 198 के स्कोर पर रन आउट हो गए.

201 रन पर पाकिस्तान की ओर से आखिरी बल्लेबाज़ हारिस रऊफ आउट हुए जो एक रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं नसीम शाह 18 रन बनाकर नाबाद रहे.

अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर रहमान ने 3, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो जबकि रहमत शाह और फजल हक फारूकी ने एक-एक विकेट लिया.