पहली पारी में इंग्लैंड को 27 रनों की बढ़त, सिराज ने झटके चार विकेट

अदनान
लॉर्ड्स के मैदान की पिच पर इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने अपनी जड़ें ऐसी जमाई कि कोई भी भारतीय गेंदबाज़ उन्हें उखाड़ नहीं सका. यह रुट की बल्लेबाज़ी का कमाल है कि इंगलैंड को भारत पर पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल हो गयी.

वैसे जो रुट इस मामले में बदकिस्मत रहे जो अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि उनके सारे साथी उनका साथ छोड़ गए और उन्हें 180 रनों पर नाबाद वापस लौटना पड़ा. भारत के लिए अच्छा यह रहा कि दिन के आखरी ओवर में इंग्लैंड की पूरी टीम आउट हो गयी वरना रुट और एंडरसन की जोड़ी चौथे दिन भी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरती और क्या पता कितने रन और जोड़ती।

बहरहाल तीसरे दिन की समाप्ति पर दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं और पिच को देखते मैच ड्रा की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. वैसे अभी मैच के दो दिन बाक़ी है और नतीजा हासिल करने के लिए दोनों ही टीमों को कुछ विशेष प्रदर्शन करना पड़ेगा।

तीसरे दिन के शुरुआती घंटे का खेल बहुत ही अहम था और इस दौरान इंग्लैंड कप्तान और बैर्यस्टो ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. वास्तव में दोनों ने पहले घंटे में ही नहीं, बल्कि सेशन में ही मौका नहीं दिया. हालांकि, एक-दो मौकों पर जोरदार अपील हुयीं जरूर, लेकिन यह सिर्फ अपील ही बन कर रह गयीं. न सीमर ही रूट की जड़ खोद सके और न ही जडेजा. अब जबकि तीसरे दिन पिच पर ज्यादा मदद नही दिखी और गेंद भी ज्यादा न स्विंग और सीम हुई, तो ऐसे में इंग्लिश कप्तान ने सीधे बल्ले से कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. चाहे कवर ड्राइव हो या ऑन ड्राइव, रूट का बल्ला होरीजेंटल पोजीशन में रहा और मेजबान कप्तान बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखायी पड़े. दूसरे छोर पर जॉनी बैर्यस्टो ने भी अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया और करियर का 22वां अर्द्धशतक जड़ा.

लंच के बाद दूसरे सेशन में भारत दो विकेट लेने में सफल रहा, जो बहुत हद तक इंग्लिश कप्तान जो. रूट के नाम रहा, जिन्होंने सीरीज का लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए करियर की 22वीं सेंचुरी बनायी. चायकाल से कुछ देर पहले ही इंग्लैंड ने तीन सौ के आंकड़ा छुआ और इसकी बड़ी वजह भी जो. रूट ही रह. दूसरे सेशन में भारत के लिए पांचवां विकेट थोड़ा देर से आया, लेकिन बहुत ही बेहतरीन अंदाज में आया, लंबू इशांत शर्मा ने पिच पर जम चुके जोस बटलर (23) को बोल्ड कर दिया. बटलर ड्राइव करने की कोशिश में अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए. इससे पहले भारत की चौथी विकेट की लंबी तलाश भी मोहम्मद सिराज ने खत्म कर दी है, जिन्होंने जम चुके अर्द्धशतकवीर जॉनी बैर्यस्टो (57) को विराट कोहली के हाळों लकवाकर भारत को चौथा विकेट दिला दिया.

आउट होने से पहले बैर्यस्टो ने कप्तान रूट के साथ मिलकर सौ से ज्यादा रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटकों से उबार दिया. इसी बीच इंग्लिश कप्तान जो. रूट ने अपना लगातार दूसरा और करियर का 22वां शतक जड़ दिया है. फिलहाल रूट के साथ दूसरे छोर पर मोइन अली क्रीज पर हैं. इससे पहले शुरुआती सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज इस सेशन में एक भी विकेट नहीं चटका सके.इंग्लैंड ने 200 के आंकड़े को छू लिया है और लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 216 रन था और वह इस स्टेज पर भारत के स्कोर 148 रन पीछे था. कप्तान जो. रूट 89 और बैर्यस्टो 51 रन पर थे.

वैसे मोहम्मद सिराज ज़रूर निराश होंगे जो पारी में अपना पंजा पूरा नहीं कर सके. सिराज ने चार विकेट हासिल किये। दिन भर अच्छी गेंदबाज़ी करने के बाद इशांत शर्मा को भी तीसरे सेशन में कामयाबी मिली, इशांत ने तीन विकेट झटके, वहीँ शमी ने दो बल्लेबाज़ों को आउट किया।