टीम इंस्टेंटखबर
तालेबान ने आज यह एलान किया कि पाकिस्तान से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्र पकतीका और पकतिया में दाख़िल हो गये हैं। जिस प्रांत की राजधान पर तालेबान का क़ब्ज़ा होता है तो सबसे पहले तालेबान वहां के जेल पर क़ब्ज़ा करता है और जेल से क़ैदियों को आज़ाद करा देता है।

वहीँ इंटरनेशनल मीडिया में यह खबर चल रही है कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी किसी भी समय इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ सकते हैं. खबरों के अनुसार अशरफ गनी ने अपना इस्तीफ़ा लिख दिया है लेकिन उसे अभी जारी नहीं किया है क्योंकि नाटो फौजें उन्हें ऐसा करने से मना कर रही हैं.

वहीँ बताया जाता है कि आज पकतिया के शहर गरदीस पर तालेबान ने नियंत्रण करने के बाद जेल पर क़ब्ज़ा कर लिया, कुछ पूर्वी प्रांतों पर अभी भी सरकार का नियंत्रण है जिनमें मज़ार शरीफ़, मैमना और बल्ख़ व फ़ारियाब हैं लेकिन इन इलाक़ों की ओर भी तालेबान की बढ़त जारी है.

जनरल अता मुहम्मद नूर का कहना है कि अतीत में भी हमने इन इलाक़ों की रक्षा की और इस समय हमारे सामने बहुत कठिन इम्तेहान है और पूरी ताक़त के साथ हम तैयार हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने एलान किया है कि पिछले रात तालेबान ने फ़ारियाब प्रांत की केन्द्रीय राजधानी मैमना पर नाकाम हमला किया जिसमें तालेबान के 28 तत्व मारे गये। राजधानी की ओर तालेबान के बढ़ते क़दम के दृष्टिगत काबुल में मौजूद विदेशी दूतावास या तो अपने कर्मियों को कम कर रहे हैं या पूरी तरह दूतावास बंद करने के बारे में सोच रहे हैं।