गुवाहाटी:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले को मेज़बान टीम ने 16 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत अब 2-0 से सीरीज़ में आगे है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। भारत ने मेहमान टीम के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना सकी। हालांकि डिकॉक (69 नाबाद, 48 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और डेविड मिलर (106 नाबाद, 47 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) ने आखिरी ओवर तक जमकर चुनौती का सामना किया लेकिन बायें हाथ के दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। डेविड मिलर का शतक यहां काम नहीं आया। टी20 करियर में यह उनका दूसरा शतक था।

इस मुकाबले में भारत के सभी बल्लेबाजों ने अपने बल्लों से आतिशबाजी कर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के अंदर खौफ पैदा किया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 96 रनों की साझेदारी निभाई। जिसमें राहुल ने 28 गेंद में 57 रन (4 छक्के, 4 चौके शामिल) बनाए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रनों (7 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली।

इसके बाद फॉर्म में वापस लौटे कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीकी गेंदबाजों को धूल चटाई। कोहली ने 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। वह एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। इसमें उनके 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं सूर्य कुमार यादव अपनी पारी में सूर्य की तरह चमके। उन्होंने पहले 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वे 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 22 गेंदों का सामना किया। जिसमें उनके 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

कार्तिक ने भी नाबाद रहकर अंत में 7 गेंदों में 17 ( 1 चौका, 2 छक्के) रनों का योगदान दिया। भारत ने 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने 2 विकेट लिए। जबकि भारत की ओर से अर्शदीप 2 और अक्षर पटेल 1 विकेट लेने मं सफल रहे। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और शृंखला का आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।