नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से पहली बार आयोजित कराई जा रही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाना है जिसे फैन्स के बीच टेस्ट प्रारूप का विश्व कप भी कहा जा रहा है। इस रोमांचक फाइनल मैच को खेले जाने में अब बस एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है और दुनिया भर के फैन्स बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं। जहां फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं पर इस ऐतिहासिक मैच को लेकर दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनीृअपनी भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि इस चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है क्योंकि वो इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर मैदान पर उतरेगी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना इससे कुछ अलग है।

इंस्टाग्राम के एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान जब फैन ने उनसे इस बारे में पूछा तो जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपने पसंदीदा के तौर पर चुना है। अख्तर ने इसका जवाब देते हुए ताजमहल की फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए अख्तर ने लिखा कि विजेता बनने के ज्यादा चांस।

इस दौरान जब उनसे मौजूदा समय के दो बेस्ट बल्लेबाजों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम लिया। इसी सेशन के दौरान एक फैन ने बेहद हैरान करने वाला सवाल किया जिसका जवाब अख्तर ने भी हैरान करने वाला ही दिया।

फैन ने पूछा कि मौजूदा समय के दो बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम में से किस खिलाड़ी के पास बेहतर कवर ड्राइव है तो उसके जवाब में अख्तर ने बाबर आजम के कवर ड्राइव को बेहतर बताया। शोएब अख्तर ने मौजूदा समय के 3 पसंदीदा खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, केन विलियमसन और विराट कोहली का नाम लिया। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में इंंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराने का काम किया और फाइनल में जगह बनाई थी जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सीरीज रद्द होने से न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई थी।