अशोक भाटिया

अशोक भाटिया

भारत सरकार ने हाल ही में भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रवाना की है । जल्द ही अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका और मॉरिशस को भी भारत की कोरोना वैक्सीन की मदद मिलने वाली है । इन देशों में वैक्सीन को ज़रूरी मंज़ूरी देने का काम चल रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे वैक्सीन मैत्री का नाम दिया है, कूटनीतिक भाषा में इसे वैक्सीन डिप्लोमैसी कहते हैं। यद्यपि भारत ने वैक्सीन की मदद मानवता के आधार पर की है लेकिन कूटनीतिक क्षेत्रों में इसे दक्षिण एशिया में चीन के दबदबे को भारत द्वारा कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अगर भारत और पड़ोसी देश मतभेद भुलाकर साथ आ जाएं तो चीन जैसा धूर्त देश का वर्चस्व भंग हो जाएगा। वैक्सीन से पड़ोसी देशों की मदद को एक सकारात्मक पहल के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। भारत ने हमेशा ही पड़ोसी देशों की मदद की है। चाहे वह नेपाल, बंगलादेश हो या श्रीलंका। पाकिस्तान भी भले ही खुल कर नहीं बोले लेकिन दबी जुबान में तो उसने भी भारत में बनी वैक्सीन को इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। चीन ने तो वैक्सीन आने से पहले ही दुनिया भर में मार्केटिंग शुरू कर दी थी लेकिन भारत ने कभी किसी देश को वैक्सीन खरीदने को नहीं कहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही कह दिया था कि भारतीय वैज्ञानिक कारगर वैक्सीन तैयार कर लेते हैं तो उसका फायदा पूरी दुनिया को होगा। भारत आज वैक्सीन से दुनिया का सिरमौर बना है, इसकी माटी को शत्-शत् नमन ।


कोरोना महामारी के दौरान यह पहली बार नहीं है जब भारत ने अपने पड़ोसी या किसी देश की मदद की है । इससे पहले भी भारत ने अनुदान के तौर पर और निर्यात के तौर पर पड़ोसी व अन्य देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, रेमडेसिविर और पेरासिटामोल गोलियों के साथ-साथ डायग्नोस्टिक किट, वेंटिलेटर, मास्क, दस्तानों की बड़ी संख्या में आपूर्ति की थी ।


इस समय और भी कई देशों को भी सीरम से कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन को खरीदने की भी इच्छा जताई है । इस वर्ष मार्च से भारत हर महीने दस करोड़ डोज तैयार करने लगेगा और वैक्सीन निर्यात तेज हो जाएगा । चीन की गोद में बैठकर नेपाल ने भले ही भारत विरोधी रुख अपनाया हो, भले ही के.पी. शर्मा ओली ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए भारत विरोध को पैनी धार दी हो लेकिन भारत ने मानव धर्म अपनाते हुए उसे वैक्सीन दी। चीन से मिले धोखे के बाद जब कोरोना से कराहते ब्राजील के दर्द पर भारत ने जैसी ही वैक्सीन वाला मरहम लगाया, ब्राजील के राष्ट्रपति जैद बोल्सोनारो भावुक हो गए। उन्होंने ट्विटर पर हनुमान जी की तस्वीर पोस्ट करते हुए ना सिर्फ भारत को भगवान बताया बल्कि आपातकाल में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है। हनुमान जी की तस्वीर उस पल को दर्शाती है जब वह मेघनाद के बाण से घायल लक्ष्मण को बचाने के लिए संजीवनी बूटी ला रहे हैं। ब्राजील ने भारत को संकट मोचक बताया है। ब्राजील ने अपने लोगों की जिन्दगी बचाने के लिए चीन के साथ वैक्सीन को लेकर करार किया था। चीन ने ब्राजील को झूठा आंकड़ा देकर कहा कि चीन वैक्सीन 95 फीसदी कारगर है। ब्राजील ने चीन से वैक्सीन मंगा लिया लेकिन जब वैक्सीन की टैस्टिंग की गई तो वो 50 फीसदी भी कारगर नहीं पाई गई। चीन से मिले इस धोखे के बाद ब्राजील के वैज्ञानिकों और ब्राजील के राष्ट्रपति ने कड़ा ऐतराज जताया और चीन की कड़ी आलोचना की। इससे पहले राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने पिछले वर्ष हनुमान जयंती पर कोरोना महामारी के लिए गेमचेंजर बताई जा रही हाड्रोक्सीकलोरो क्वीन को संजीवनी बूटी करार दिया था। अब भी कुछ लोग कह सकते हैं कि यह तस्वीर साम्प्रदायिक है। विडम्बना यह है कि कोरोना वैक्सीन में भी राजनीतिक दल ढूंढे गए, धर्म को ढूंढा गया। अगर भारत में किसी दवा के साथ हनुमान जी की तस्वीर लगा दी जाती तो शायद तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोग वैक्सीन को लगाने से इंकार कर देते और शोर मचाते कि यह वैक्सीन किसी पार्टी विशेष की है, कोई भी दवा और वैक्सीन का कोई धर्म नहीं होता, बल्कि उसका एक ही धर्म होता है, मानव की रक्षा करना। हमें आज विचार करना होगा कि दुनिया भारत की संस्कृति का कितना सम्मान करती है, कितनी सराहना करती है।


अमेरिका जैसी वैश्विक शक्ति भी भारत को संकटमोचक बता रही है। हमें तो आज अपने वैज्ञानिकों पर गर्व करना चाहिए, जिन्होंने इतने कम समय में कोरोना की कारगर वैक्सीन ढूंढ निकाली। वैक्सीन उत्पादन में भारत पहले ही हब बन चुका है। भारत ने चीन को पछाड़ते हुए पड़ोसियों तक वैक्सीन पहुंचाई है। पड़ोसी देशों को भी इस बात का अहसास हो चुका होगा कि संकट की घड़ी में दोस्त कौन है, दुश्मन कौन है। जो लोग भारत में वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं उन्हें तो भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों पर गर्व करना चाहिए। भारत ने तो पड़ोसियों को वैक्सीन की पहली खेप मुफ्त में दी है। जबकि चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को भी यह कहकर अपमानित किया और कहा कि अपना विमान लाओ और बीजिंग से वैक्सीन ले जाओ।


अशोक भाटिया
स्वतंत्र पत्रकार
अ /001 वैंचर अपार्टमेंट , वसंत नगरी, वसई पूर्व -401208 ( जिला – पालघर ) फोन/वाट्स एप्प 09221232130