दिल्ली:
भारत ने विश्व कप 2023 के दसवें मुकाबले में अफगानिस्तान को धूल चटा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप के बैक टू बैक मुकाबले अपने नाम कर लिया है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशबाजी पारी खेली है। रोहित ने सिर्फ 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली है। भारत ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान को दोनों मैचों में हार मिली है। इस मैच में रोहित ने कई रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी है।

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में तो लग रहा था कि अफगानिस्तान ने सही फैसला किया है, क्योंकि भारत जैसी मजबूत गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान ने 50 ओवर के खेल के बाद 272 रन बना दिया और भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद से खूब कहर बरपाया। बुमराह ने 10 ओवर में सिर्फ 39 रन देकर 4 विकेट झटक लिए हैं। इसके बाद भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले ही ओवर से अफगानिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने शुरु कर दिए। ईशान किशन ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली है।

रोहित और ईशान के आउट होने के विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। कोहली ने पिछले मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद आज एक बार फिर से अर्धशतक जड़ दिया है। आज के मैच में कोहली ने 56 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान कोहली ने 6 चौके भी जड़े। इसके अलावा अंतिम समय में श्रेयस अय्यर ने भी कोहली का अच्छा साथ दिया और 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इस तरह भारत ने आसानी के साथ मैच को अपने नाम कर लिया है। जब से भारतीय बल्लेबाज खेलने के लिए मैदान पर आए, एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि भारत मैच अफगानिस्तान की ओर झुक रहा है। इस तरह भारत ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया है।