दिल्ली:
साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप के तहत बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम इस मुकाबले में शुरू से ही हावी रही। उसने पाकिस्तान को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री मैच के हीरो रहे। उन्होंने 10वें मिनट में पहला गोल कर टीम इंडिया का खाता खोला। उसके बाद उन्होंने 16वें मिनट में ही पेनल्टी गोल दाग मैच पर पकड़ बना ली। पहले हाफ तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम गोल के लिए जद्दोजहद करती रही, लेकिन वे भारतीय डिफेंस का तोड़ नहीं निकाल पाए। इसके बाद 74वें मिनट में एक बार फिर छेत्री ने अपना जलवा दिखाया और पेनल्टी गोल कर हैट्रिक जमा दी। भारतीय टीम अब पूरी तरह से मैच पर पकड़ बना चुकी थी।

इतने में 81वें मिनट में उदांता सिंह ने एक और गोल दाग पाकिस्तान टीम के परखच्चे उड़ा दिए। भारतीय टीम का जलवा इस कदर हावी रहा कि पाकिस्तान की टीम अंत तक एक भी गोल नहीं कर सकी। मैच के बीच में जमकर बारिश हुई तो एक विवाद भी सामने आया। भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तकरार भी देखी गई।