ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ और इसी के साथ भारतीय टीम नेचार मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2017 के बाद से इस सीरीज पर कब्जा नहीं कर पाई है. वह इस बार बाजी पलटने के इरादे से भारत दौरे पर आई थी लेकिन पहले दो टेस्ट हारकर ही उसका यह सपना चकनाचूर हो गया. मैच के आखिरी दिन पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और पहली पारी में 91 रन से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए. भारत ने 4 टेस्ट की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली और उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी क्वॉलीफाई कर लिया.

बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2017 में अपने घर में हराया था और इसके बाद लगातार 2 बार उसने कंगारू टीम को उसके घर में मात दी. भारत ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था और इसके बाद 2020-21 में उसने यह कारनामा फिर दोहराया था. भारत इकलौती ऐसी एशियाई टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी हो.

भारत ने इस मैच के खत्म होने से पहले ही लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. क्योंकि सोमवार को जैसे ही क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की, उसी के साथ भारत का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल का टिकट पक्का हो गया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले के समीकरण में श्रीलंका को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर 2-0 से जीत दर्ज करनी थी. लेकिन सीरीज के शुरुआती मैच में उसकी हार ने भारत की जगह पक्की कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टेस्ट मैच को जीत कर पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.

डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी बार टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2017 में घरेलू सीरीज के अलावा 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था.