ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच दुनियाभर के देशों की तुलना में प्रति लीटर कीमत के मामले में एलपीजी की सबसे अधिक कीमत भारत में है। वहीं, पेट्रोल की कीमत के मामले में भारत तीसरे जबकि डीजल के मामले में भारत आठवें स्थान पर है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 54 देशों की उपलब्ध कीमतों की तुलना में भारत में प्रति लीटर एलपीजी की कीमत 3.5 डॉलर है जो कि दुनिया में सबसे अधिक है। भारत के बाद तुर्की, फिजी, मालदोवा और यूक्रेन का स्थान है।

आईएमएफ के अनुमानों के अनुसार पेट्रोल की कीमत को अंतरराष्ट्रीय डॉलर में बदलने पर, 157 देशों के उपलब्ध आंकड़ों की तुलना में भारत में पेट्रोल की कीमत 5.2 अंतरराष्ट्रीय डॉलर प्रति लीटर है। भारत से आगे सिर्फ सुडान (8 अंतरराष्ट्रीय डॉलर) और लाओस (5.6 अंतरराष्ट्रीय डॉलर) हैं।

वहीं, इन तीन देशों के अलावां केवल अल्बानिया में पेट्रोल की कीमत 5 अंतरराष्ट्रीय डॉलर प्रति लीटर से अधिक है। अमेरिका में पेट्रोल की कीमत 1.2 अंतरराष्ट्रीय डॉलर, जापान में 1.5 अंतरराष्ट्रीय डॉलर, जर्मनी में 2.5 अंतरराष्ट्रीय डॉलर और स्पेन में 2.7 अंतरराष्ट्रीय डॉलर है।

156 देशों के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर डीजल की कीमतों के मामले में भारत आठवें स्थान पर है जहां इसकी कीमत 4.6 डॉलर है।

डीजल की सबसे अधिक कीमत सुडान में 7.7 डॉलर है। उसके बाद अल्बानिया. तुर्की, म्यांमार, जॉर्जिया, भूटान और लॉओस का स्थान आता है और इसमें कोई भी आर्थिक तौर पर संपन्न बड़ा देश शामिल नहीं है।

बता दें कि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में इस साल 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की वृद्धि हुई है जो कि 987.50 रुपये हो गई है। वहीं, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।