टीम इंस्टेंटख़बर
अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान ने भारत को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। तालिबान ने कहा कि भारत को अफगान में अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहिए। एक अनुमान के मुताबिक, भारत ने अफगानिस्तान में तीन अरब डॉलर की विकास परियोजनाओं पर निवेश किया है।

पाकिस्तान के चैनल ‘हम न्यूज’ से बातचीत करते हुए तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि किसी भी देश को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल दूसरों के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा। शाहीन ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में अपनी अधूरी पुनर्निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा कर सकता है।

तालिबान की ओर से अफगानिस्तान के सरकारी कर्मचारियों से कहा गया कि वे अपनी दफ्तर लौट सकते हैं। साथ ही तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने साफ कहा है कि भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है और वह चाहे तो अफगानिस्तान में अपने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरे कर सकता है। भारत ने अफगानिस्तान की अवाम के लिए ये प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। बहरहाल, भारत अभी इंतजार करेगा और यह देखेगा कि वहां किस तरह की सरकार बनती है।

तालिबान की ओर से कहा गया कि सभी को सामान्य जीवन जीने की आजादी है।