टीम इंस्टेंटखबर
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सत्ता पलट के बाद पैदा हुए खौफ के माहौल में 120 से अधिक भारतीय अधिकारियों को लेकर वायुसेना का विमान वतन पहुंचा, इससे पहले एयर इंडिया के विमान से अफगानिस्तान में फंसे 129 भारतियों को सुरक्षित भारत लाया जा चूका है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और उनके भारतीय कर्मचारी तुरंत भारत चले जाएंगे।

बता दें कि दुनिया भर के लोग अफगानिस्तान से लौटना चाहते हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के ही उदारवादी विचारों के लोग भी देश छोड़ने के लिए बेताब हैं। खासतौर पर महिलाओं में डर का माहौल है और वे तालिबान से बचकर निकलना चाहती हैं।

इस बीच गृह मंत्रालय ने भी वीजा के नियमों में बदलाव किया है ताकि अफगानिस्तान से आ रहे लोगों को मदद की जा सके। भारत में एंट्री के लिए वीजा की नई कैटिगरी ई-इमजेंसी एक्स-मिस्क वीजा शुरू की गई है। इसके जरिए वीजा के आवेदनों का फास्ट ट्रैक निपटारा किया जा सकेगा।