नई दिल्ली: भारत रविवार को रूस को पछाड़ते हुए विश्व में कोरोना वायरस से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया। covid19india.org के अनुसार, भारत में रविवार रात 11 बजे तक 6.97 लाख केस हो गए थे| आज भारत में अभी तक कोरोना के 23 हज़ार से ज़्यादा मामले मिले हैं | रविवार को मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में 6,97,101 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 19,700 लोगों की जानें गई हैं। आज अभी तक 420 मरीज़ों की मौत हो चुकी है|

maharashtra: महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 6,555 नए मामले आए और 151 लोगों की जान चली गई। सूबे में अब कुल केस बढ़कर 2,06,619 हो गए हैं, जबकि मृतकों की कुल संख्या में इजाफे के बाद आंकड़ा 8,822 हो गया है। राज्य में अभी भी 86,040 केस एक्टिव हैं।

New Delhi: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नये मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि इस महामारी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,067 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 63 लोगों की मौत हो गई।

Tamilnadu : तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4,150 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 1,11,151 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में इस महामारी के 4,150 नये मामले सामने आये है जबकि 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,510 हो गई है।

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 998 ताजा केस आए, जबकि 14 मौतें हुईं। सूबे में अब कुल मामले बढ़कर 18,697 हो गए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 232 हो चुकी है।

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 14,930 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 608 हो गयी है।

Punjab: पंजाब में कोरोना के 175 ताजा केस आए और दो लोगों की जान चली गई। राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 6,283 हो गए हैं, जिनमें 4,408 रिकवर भी हो चुके हैं, जबकि 164 लोगों की मौत हो चुकी है।