स्पोर्ट्स डेस्क
क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी. एशिया कप का शेड्यूल जारी हो गया है जिसके मुताबिक 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच होगा. एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.

बता दें पहले एशिया कप श्रीलंका में आयोजित होना था लेकिन वहां के हालातों को देखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया. एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा. बता दें भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. साल 2018 में एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था. 2016 में भी भारत ने ही एशिया कप जीता था. पिछले एशिया कप की बात करें तो वो भी भारत में होना था लेकिन पाकिस्तान से विवाद के चलते इसका आयोजन यूएई में ही हुआ. इस बार भी श्रीलंका के आर्थिक संकट की वजह से टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हो रहा है.

एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन जबर्दस्त है. भारतीय टीम 7 बार एशिया कप जीत चुकी है. जबकि पाकिस्तान ने दो ही बार एशिया कप जीता है. श्रीलंका ने चार बार इस टूर्नामेंट को जीता है. आईसीसी टूर्नामेंट्स की तरह एशिया कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी है. एशिया कप के वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को पस्त किया है.