खेल

सिडनी में कल भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, 9 महीने बाद स्टेडियम में दिखेंगे दर्शक

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पिछले 9 महीनों में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। इस दौरान खिलाड़ियों को करीब 4 महीने तक मैदान और खेल से दूर अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं 4 महीने बाद जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई तो काफी बदलाव के साथ मैच को शुरू करना पड़ा। इस दौरान खेले गये सभी मैचों को खाली स्टेडियम में दर्शकों की गैर मौजूदगी में खेला गया। इस दौरान आयोजकों और प्रसारण कर्ताओं ने दर्शकों की कमी न खले इसके लिये शोर शराबे वाले साउंड और इफेक्टस का इस्तेमाल किया लेकिन असल फैन्स की कमी को भर पाना नामुमकिन था।

इस बीच कोरोना काल में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम शुक्रवार को जब सिडनी के मैदान पर उतरेगी तो उस दौरान न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों की बल्कि उसके साथ ही दर्शकों की भी वापसी होगी। जी हां करीब 9 महीने बाद स्टेडियम में दर्शकों को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में लौटने का मौका मिला है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पहल पर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मैच के दौरान स्टेडियम की बैठने की क्षमता की 50 प्रतिशत सीटों पर दर्शकों को आने और मैच का लुत्फ उठाने की इजाजत दी है। दर्शकों को भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था, इसका पता इस बात से चलता है कि जैसे ही इस सीरीज को लेकर टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो महज आधे घंटे के अंदर वनडे और टी20 सीरीज की सभी टिकटें बिक गई।

इसका मतलब है कि सिडनी के मैदान पर होने वाला यह मैच हाउस फुल होने वाला है जहां पर न सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सुपरहिट मुकाबले के अलावा दर्शकों से भरा स्टेडियम भी देखने को मिलेगा। टीवी पर मैच देखने वाले फैन्स के लिये दर्शकों का स्टेडियम में लौटना राहत भरी खबर है।

आपको बता दें कि कैनबरा में दर्शकों की इस संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, क्योंकि यहां पर आयोजकों को कुल सीटों की संख्या के 65 प्रतिशत हिस्सों पर दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में सिडनी के मैदान पर करीब 27 हजार दर्शकों की मौजूदगी होगी तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 25 हजार दर्शकों की हाजिरी होगी। इस दौरान ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा दर्शक देखने को मिलेंगे क्योंकि यहां पर 75 प्रतिशत सीटों पर दर्शकों को आने की इजाजत है। इसके अनुसार यहां पर करीब 30 हजार दर्शकों की हाजिरी देखने को मिलेगी।

Share
Tags: india vs aus

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024