नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बाद संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। इस बीच पिछले दो दिनों के भीतर एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,892 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,09,557 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 817 लोगों की मौत हो गई। देश में कुल मौतों की संख्या 4,05,028 हो गई है। इसी दौरान 44,291 नए मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,98,43,825 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,60,704 है।