नई दिल्ली: एक तरफ राजस्थान में गहलोत सरकार (Gehlot govt) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो दूसरी तरफ गहलोत के करीबियों और कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई. राजस्थान कांग्रेस के दो बडे़ नेताओं राजीव अरोड़ा (rajeev arora) और धर्मेंद्र राठौड़ (dharmendra rathaur) के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई. 200 से ज्यादा अधिकारी मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दे रहे हैं.

सीएम के बेहद ख़ास
दोनों ही नेता गहलोत के करीबी भी माने जाते हैं. राजीव अरोड़ा अरोड़ा को सीएम गहलोत का फाइनेंशियल मैनेजर (financial manager) माना जाता है तो वहीं धर्मेंद्र राठौड़ उनके सबसे करिबियों में गिने जाते हैं. राजीव पेशे से ज्वेलर भी हैं तो वहीं धर्मेंद्र राठौर ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (vaibhav gehlot) के लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान अहम भूमिका निभाई थी.