नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह साढ़े आठ लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 8,79,466 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 5,54,429 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 23,187 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,01,468 एक्टिव केस हैं। कल कोरोना के नए मामलों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया और आंकड़ा 29105 तक पहुँच गया|

Maharashtra महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,54,427 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,289 हो चुका है।

Tamilnadu राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,470 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 1,966 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 29,168 पर पहुंच गया है।

Delhi राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1573 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,12,494 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत भी हुई।

Gujrat गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 41,906 संक्रमित पाए जा चुके हैं। रविवार को 879 नए मामले सामने आए। राज्य में 13 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,046 मरीजों की जान जा चुकी है।

Uttar pradesh आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1,403 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 36,476 पर पहुंच गया है। अब तक 934 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में 431 नए केस के साथ अब तक 17,632 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 644 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 24,392 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 595 नए मरीजों के साथ 13,121 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।