टीम इंस्टेंटख़बर
जंतर मंतर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ इतवार को आपत्तिजनक नारेबाजी हुई, अब इस भड़काऊ भाषणबाज़ी के खिलाफ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी

दरअसल रविवार को जंतर मंतर पर कुछ संगठनों ने क्विट इंडिया मूवमेंट और अंग्रेजों के बनाए पुराने कानून वापस लेने के लिए धरना दिया था. पुलिस ने बताया कि इसमें से कुछ लोगों ने एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की थी.

पुलिस जानकारी के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली के कनॉट प्लेस में FIR दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, सेव इंडिया फाउंडेशन ने आठ अगस्त 1947 को हुए भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर भारत जोड़ो आंदोलन का आगाज किया है. जंतर-मंतर पर सेव इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीत सिंह और महासचिव अरविंद त्यागी के अलावा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय, नीरज गजेंद्र चौहान, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी, हिंदू रक्षा दल के भूपेंद्र चौधरी, आर्य निर्मात्री सभा के सुनील आर्य, देवसेना से वृजभूषण सैनी, मां कामधेनु फाउंडेशन से दीपक तोमर, हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता व देशभर के सैकड़ो लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

पुलिस का कहना है कि इसे अश्विनी उपाध्याय ने कार्यक्रम आयोजित किया था, इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. दूसरी ओर अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि उनका कार्यक्रम यूनाइटेड भारत को लेकर था, जिन लोगों ने धर्म विरोधी नारे लगाए, उनसे उनका या उनके संगठन का कोई लेना देना नहीं है.