लखनऊ

मुरादाबाद में 69.58 करोड़ रु0 की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने मुरादाबाद जनपद भ्रमण के दौरान ठाकुरद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में 69.58 करोड़ रुपये की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें 60.70 करोड़ रुपये की 23 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 8.88 करोड़ रुपये लागत की 07 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण सम्मिलित हैं। इस अवसर पर उन्होंने मुरादाबाद जिला अस्पताल में स्थापित 02 आक्सीजन प्लाण्टों का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ठाकुरद्वारा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदलने का काम किया है तथा प्रदेश निरन्तर विकास के नये क्षितिज की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्र्तगत मुरादाबाद के विश्वविख्यात पीतल उद्योग को नई दिशा व दशा प्रदान की है, जिसके फलस्वरूप मुरादाबाद एक निर्यात हब के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से किसानों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्ग के साथ-साथ प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए साफ नीयत सही विकास के संकल्प को साकार कर रही है। देश के सर्वाधिक विशाल आबादी वाले प्रदेश होने के बावजूद भी वैश्विक कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में प्रदेश सरकार सफल रही है। कोविड नियंत्रण हेतु 3 टी माॅडल की सराहना पूरे देश के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। राज्य सरकार जीवन के साथ जीविका बचाने में भी सफल रही। कोरोना नियंत्रण को राज्य सरकार के श्रेष्ठतम प्रयासों की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों एवं विकासपरक तथा जनकल्याण के लिए उठाये गये कदमों से स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार प्रदेश के आमजन के विकास, उसकी सुरक्षा और कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अत्यन्त संवेदनशील है। वर्तमान सरकार मौजूदा चुनौतियों को अवसर में बदल कर प्रदेश का तेजी से विकास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मुरादाबाद जिला चिकित्सालय में 2 आक्सीजन प्लान्ट का शुभारम्भ हुआ है। कोरोना काल में सबसे बडी चुनौती आक्सीजन की थी। देश के प्रधानमंत्री जी ने आॅक्सीजन की महत्ता को देखते हुए जनपदों को आॅक्सीजन में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सरकार विकास की योजनाओं को आपके पास लेकर आयी है और हर क्षेत्र निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है, निःसंदेह इसका लाभ क्षेत्र की जनता को होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी सरकार सबके विकास के लिए काम करती है। पिछले साढे़ चार साल के अन्दर प्रदेश की तस्वीर बदली है। गांव हो या शहर सभी जगह बिजली की समान रूप से आपूर्ति की जा रही है। सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समान रूप से जनता को मिल रहा है। प्रदेश की कानून/व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024