टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने में आ रही समस्याओं को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच इतने अच्छे संबंध हैं तो उन्हें पहले से पता होता कि जंग कब होने वाली है. तब आप छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए. वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झूठा भोगी बताया।

वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब ही आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए.

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह यूक्रेन में भारतीयों को उनके हाल पर छोड़ दी. ममता बनर्ती ने कहा, देखिए अभी क्या हो रहा है. यूक्रेन में जंग छिड़ी हुई है और प्रधानमंत्री चुनाव की बैठक कर रहे हैं. क्या जरूरी है. क्या भारतीयों को वापस लाना जरूरी नहीं है.

ममता बनर्जी ने कोविड ​​​​-19 महामारी से निपटने और बड़े शहरों से प्रवासी श्रमिकों के पलायन को लेकर भी केंद्र की खिंचाई की. बता दें कि साल 2022 में कोरोना की पहली लहर के दौरान सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया था. इस दौरान भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया था.