देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है. बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसी बीच बड़ी चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज शामिल है.

24 घंटे में केरल में 189, कर्नाटक- 86, पश्चिम बंगाल- 89, दिल्ली- 81, उत्तर प्रदेश- 75, तमिलनाडु- 37, महाराष्ट्र- 43, गुजरात- 42, राजस्थान- 9, पुडुचेरी- 6, मध्य प्रदेश- 6, हरियाणा- 6, झारखंड- 6, ओडिशा- 2, जम्मू-कश्मीर- 2, छत्तीसगढ़- 3
आंध्र प्रदेश- 1, पंजाब- 1और गोवा में 1 केस मिला है.

एक्टिव केस की बात करें तो केरल में 1,336, महाराष्ट्र- 467, दिल्ली- 375, कर्नाटक- 234, पश्चिम बंगाल- 205, तमिलनाडु- 185, उत्तर प्रदेश- 117, गुजरात-265, पुडुचेरी- 41, राजस्थान- 60, हरियाणा- 26, मध्य प्रदेश- 16, झारखंड- 6 और पंजाब में 5 केस पाए जा चुके हैं.