देश

करनाल में किसानों पर बरसी लाठियां, खून से सने हुए नज़र आये कई बुज़ुर्ग किसान

किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देते नज़र आये अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल

टीम इंस्टेंटखबर
करनाल में भाजपा नेताओं का विरोध करने के लिए जमा हुए किसानों पर हरियाणा पुलिस जमकर लाठियां बरसाईं जिसमें दर्जनों के सिर फूट गए, ये किसान करनाल में भाजपा नेताओं को रोकने की कोशिश कर रहे थे। किसानों ने नेताओं को रोकने के लिए टोल की दो-दो क्रॉसिंग छोड़कर बाकी को बंद कर दिया था। कुछ देर पुलिस ने किसानों को समझाया, जब वो नहीं माने तो पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। पुलिस के इस लाठीचार्ज में कई बुज़ुर्ग किसानों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

लाठीचार्ज की कार्रवाही से भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भड़क गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि पुलिस ने करनाल में किसानों को आने से रोक दिया है। बसताड़ा टोल पर किसानों पर लाठीचार्ज करके उन्हें घायल कर दिया, यह सरासर गलत है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि लाठीचार्ज के विरोध में वे जहां भी संभव हो सके सड़कों पर जाम लगा दें। आगे के आदेश तक जाम रखा जाए।

करनाल के डीसी निशांद यादव ने बताया कि किसानों को सुबह करनाल की ओर रुख किया था। उसके कुछ देर बाद उन्होंने नेशनल हाईवे भी जाम कर दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी किसानों से बात करने के लिए भी गए थे।

उन्होंने बताया कि जब वे नहीं माने तो पुलिस ने हलके बल का प्रयोग किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों और किसानों को चोटें आई हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे आराम से बैठकर विरोध करें। हाईवे पर यातायात में बाधा न डाले।

किसानों पर हमले के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज हरियाणा के करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के साथियों से निवेदन है शाम 5:00 बजे तक सभी रास्ते जाम रहेंगे । सरकार का टारगेट 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत है यह चाहते हैं हरियाणा के लोग महापंचायत में ना जा पाए इन विषयों पर आप सभी ध्यान दें’।

बता दें कि करनाल शहर में भाजपा द्वारा संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम मनोहर लाल सहित भाजपा के 6 सांसद, छह राज्य सभा सांसद, 12 विधायक, पूर्व विधायक और लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी सहित संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे थे।

किसानों का सिर फोड़ने के आदेश, वीडियो हुआ वायरल
वहीँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमें एक अधिकारी, जिन्हे करनाल का SDM बताया जा रहा है वह स्पष्ट रूप पुलिस जवानों को किसानों को सिर फोड़ने आदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024