भागदौड़ भरी इस ज़िन्दगी में किसी के लिए भी एक आरामदायक नींद बहुत ज़रूरी होती है, फिर वो चाहे क्रिकेट लीजेंड विराट कोहली हों या फिर कोई आम इंसान, और एक रिलैक्स नींद के लिए एक अच्छे मैट्रेस यानि गद्दे की बहुत ज़रुरत होती है. स्लीप सोलुशन ब्रांड ड्यूरोफ्लेक्स इस क्षेत्र में एक बड़ा नाम है जिनके मैट्रेस का इस्तेमाल विराट कोहली अपनी बैक को सपोर्ट के लिए करते हैं फिर वो चाहे भारत में अपने घर में हों, होटल में हों या फिर विदेशी दौरों पर. उनके लिए ड्यूरोफ्लेक्स के गद्दों का विशेष रूप से इंतज़ाम किया जाता है. ड्यूरोफ्लेक्स ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आज एक साथ दो स्टोर लांच किये, एक आशियाना चौराहे के पास और दूसरा गोमतीनगर में अवध बस स्टैंड के पास में. इन दो स्टोरों के साथ ड्यूरोफ्लेक्स के देश भर में 80 स्टोर खुल चुके हैं. इन स्टोर्स में कंपनी ने स्लीप सलूशन्स की कम्प्लीट रेंज लांच की है, जिसकी कीमत 10 हज़ार रूपये से शुरू होती है और डेढ़ लाख रूपये तक जाती है.

यहाँ आपको वेव काइनेक्ट मैट्रेस भी मिलेगा जिसे आर्थोपेडिक सपोर्ट के लिए प्रोडक्ट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला है, इसके अलावा इस अवार्ड को पाने वाला दूसरा प्रोडक्ट बैक मैजिक मैट्रेस भी डिस्प्ले में दिखेगा। इसके अलावा शो रूम में प्रीमियम रीक्लाइनर्स फर्नीचर की एक बड़ी रेंज भी मिलेगी। शो रूम के लांच के इस मौके पर ड्यूरोफ्लेक्स के ब्रांड अम्बेस्डर विराट कोहली के जीवन से जुड़े सवाल जवाब का एक कैम्पेन भी चलाया गया जिसमें सही जवाब देने वालों को मुफ्त मैट्रेस उपहार के रूप में दिए गए.

नए स्टोर्स के लॉन्च के साथ ड्युरोफ्लेक्स अपने प्रीमियम स्लीप सोल्युशन्स की संपूर्ण रेंज को लखनऊ के उपभोक्ताओं के लिए लेकर आया है। इन स्टोर्स में पेश किए गए प्रोडक्ट्स में शामिल हैं- ब्राण्ड का फ्लैगशिप न्यूमा मैट्रेस- भारत का पहला फर्मनैस एडजस्टेबल मैट्रेस; कम्प्लीट ड्युरोपेडिक रेंज- भारत का पहला आर्थोपेडिक मैट्रेस; आधुनिक वेव प्लस स्मार्ट बैड और वेव काइनेक्ट मैट्रेस-जिये आधुनिक 5 ज़ोन ऑर्थोपेडिक सपोर्ट के लिए प्रोडक्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। साथ ही प्रोडक्ट ऑफ द ईयर जीतने वाला एक और प्रोडक्ट बैक मैजिक मैट्रेस भी डिस्प्ले पर रखा गया है, जिसे अपने मजबूत आर्थोपेडिक डिज़ाइन, प्राकृतिक रूप से ठंडे कॉयर के लिए जाना जाता है, डॉक्टर भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

इस अवसर पर श्रीधर बालाकृष्णनन, ग्रुप सीईओ, ड्युरोफ्लेक्स ने कहा, ‘‘लखनऊ उत्तर भारत के सबसे जीवंत एवं सबसे तेज़ी से विकसित होते सांस्कृतिक केन्द्रों में से एक है। दो स्टोर्स के लॉन्च के द्वारा हम उपभोक्ताओं के साथ गहराई से जुड़ना चाहते हैं और अच्छी गुणवत्ता की नींद के लिए उनके सच्चे साथी बनना चाहते हैं। अपने नए ड्युरोफ्लेक्स एक्सपीरिएंस स्टोर्स और न्यूमा मैट्रेस एवं वेव काइनेक्ट जैसे इनोवेशन्स के साथ हम लखनऊ को बताना चाहते हैं कि कैसे अच्छी नींद आपके रोज़मर्रा के जीवन में बदलाव ला सकती है। यह हमारी ओमनीचैनल योजनाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, हमने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 20 नए स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है। हमें खुशी है कि हम नए स्टोर्स के ज़रिए अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच रहे हैं।