लखनऊ

सपा से गठबंधन नहीं हुआ तो चंद्रशेखर ने अखिलेश को बताया दलित विरोधी

तौक़ीर सिद्दीक़ी
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर प्रदेश में गठबंधनों का दौर जारी हैं, समाजवादी पार्टी इस मामले में अबतक सबसे आगे है और एक दर्जन से ज़्यादा छोटी पार्टियों से गठबंधन कर चुकी है. सबका साथ लेकर अखिलेश यादव दोबारा सत्ता तक पहुँचने के लिए जी जान से लगे हुए हैं लेकिन इस मामले में उन्होंने आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आज़ाद को मायूस किया है.

लखनऊ में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रशेखर आज़ाद ने जानकारी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ क्योंकि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है. उन्होंने अखिलेश पर बहुजन समाज के आरोप का आरोप भी लगाया। चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि सपा को दलित वोट चाहिए मगर दलित नहीं चाहिए।

चंद्रशेखर ने कहा कि 6 महीने पहले से बहुजन समाज को एक किया और अखिलेश यादव से मिलता रहा. अखिलेश यादव से लंबी बातचीत चली है. मैं पिछले दो दिनों से लखनऊ में हूं. उन्होंने कहा कि मेरे लोगों (बहुजन समाज के लोगों) को डर था कि हमारा नेता भी सपा के साथ रहे लेकिन लगता है कि अखिलेश को दलितों की जरुरत नहीं है. अखिलेश ने बहुजन समाज को अपमानित किया है. चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज के अंदर एक डर था. हम कांशीराम को अपना नेता मानते हैं.

चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश को वंचित वर्ग की चिंता हो या न हो मुझे इसकी चिंता है, इसलिए पीठ दर्द के बावजूद मैं दो दिनों से लखनऊ में हूं. मैंने अखिलेश के जवाब का इंतजार किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश यादव सामाजिक न्याय को नहीं समझ पाए हैं. चंद्रशेखर ने अखिलेश पर दलित मामलों में चुप रहने का आरोप लगाया. ये भी कहा कि अखिलेश यादव ने दलित लीडरशिप को नकार दिया है. उन्होंने मेरा अपमान किया. कहा कि दलित बुनियादी तौर पर अपनी रीड से खड़ा हुआ है, अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब मैं बिखरे विपक्षी दलों को एक साथ करने की कोशिश करूंगा, नहीं तो सामाजिक न्याय की लड़ाई खुद लड़ूंगा.

चंद्रशेखर ने सीएम योगी के दलित के घर खाना खाने पर कहा कि बीजेपी दलितों के घर खाना खाकर नाटक कर रही है. समाजवादी पार्टी भी उसी ट्रैक पर है. चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी दलित को अभी भी अछूत मानती हैं इसीलिए उनके घर बीजेपी के नेता जाकर खाना खाते हैं. चंद्रशेखऱ ने कहा कि भाजपा नेता ब्राह्मण के घर खाना क्यों नहीं खाते?

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024