लखनऊ: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच.एम.आई.एल.) ने आज एच.डी.एफ.सी. बैंक के साथ एक बड़ी हिस्सेदारी की घोषणा की है। इस हिस्सेदारी का उद्देश्य इंडस्ट्री में पहली बार भारत के एकमात्र एंड-टू-एंड ऑनलाइन ऑटोमोटिव रिटेल प्लेटफार्म ‘क्लिक टू बाय’ पर ग्राहकों को ऑनलाइन ऑटो रिटेल फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करना है।

इस हिस्सेदारी के माध्यम से हुंडई ग्राहकों को सीधे ‘क्लिक टू बाय’ ऑनलाइन कार खरीददारी प्लेटफार्म पर एच.डी.एफ.सी. बैंक की ओर से कार फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करेगा। इस हिस्सेदारी के जरिए ग्राहक ऋण के लिए आवेदन कर सकता है और अपनी पसंदीदा हुंडई कार खरीदने के अपने जीवन के सपने को पूरा करने के लिए आवश्यक राशि हासिल कर सकता है। ‘क्लिक टू बाय’ पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के कार फाइनेंसिंग समाधानों के उपलब्ध होने से ग्राहकों को बहुत राहत मिली है क्योंकि इससे ग्राहकों को ऋण हासिल करने के लिए अब एच.डी.एफ.सी. बैंक/शाखा पर जाने के जरूरत नहीं है।

इस हिस्सेदार के बारे में बोलते हुए डब्ल्यू.एस. ओह, कार्यकारी निदेशक – कॉर्पोरेट प्लैनिंग, हुंडई मोटर इंडिया ने कहा, “ग्राहकों को समग्र डिजिटल कार खरीदने का अनुभव प्रदान करने संबंधी अपने वादे को पूरा करते हुए एच.डी.एफ.सी. बैंक के साथ हमारी हिस्सेदारी किसी भी वर्चुअल लोकेशन से ग्राहकों के खरीददारी सफर के लिए सर्वोत्तम वितीय डील्ज के साथ एक नई शुरुआत प्रदान करेगा। क्लिक टू बाय की शुरुआत से अब तक हमारे प्लेटफार्म पर 9 लाख से अधिक विजिटर आ चुके हैं और हमने दो महीनों में 17000 से अधिक रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशने हासिल की हैं।“

इस साझेदारी के बारे में बोलते हुए एच.डी.एफ.सी. बैंक में रिटेल लेंडिंग के कंट्री हेड अरविन्द कपिल ने कहा, हुंडई मोटर इंडिया के साथ हमारी हिस्सेदारी हमारे उस विश्वास के अंतर्गत है कि विशेष रूप से मौजूदा माहौल में ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक डिजिटल इको-सिस्टम का निर्माण करने की जरूरत है। एक ऐसा इको-सिस्टम जो ओ.ई.एम.ज, डीलरशिपों और वित्तदाताओं को एक साथ लेकर आए और ग्राहकों को अपने घर में बैठे ही एक नई कार खरीदने के योग्य बनाए।

‘क्लिक टू बाय’ को हुंडई कार के उस एंड-टू-एंड रिटेल को सहयोग देने के लिए बनाया गया है जो ग्राहकों को संपर्क रहित, सुरक्षित, सुविधाजनक और परेशानी मुक्त तरीके से ऑनलाइन कार खरीदने का अनुभव प्रदान करता है। ‘क्लिक टू बाय’ के साथ हुंडई अपने कार मॉडलों की संपूर्ण रेंज तक पहुँच मुहैया करवा रहा है और यह एकमात्र एसा प्लेटफार्म है जो बहुत ही आसान और सुविधाजनक तरीके से ग्राहकों की खरीद के सफर के सभी चरणों को कवर करता है।